जब लड़की देखने पहुंचे लड़के वाले...ये मजेदार चुटकुले पढ़ नहीं रुकेगी हंसी
लड़के वाले- बेटी शर्माओ मत....अगर तुम्हें कुछ पूछना है तो पूछ सकती हो.लड़की- अगर आप लोग समोसा नहीं खा रहें हैं तो मैं खा लूं...
टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,टीटी- टिकट दिखा,चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,टीटी- क्या सबूत है?चिंटू- सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.
पत्नियां बहुत समझदार होती हैं.दूसरो के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं.बल्कि घुमाकर कहती हैं...अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है.
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी-क्या गलतफलमी?
पति- यही, कि मैं सो रहा था.
तब से वाकई में पति की नींद गायब है...
एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे...
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला...उसने कहा मुझे भी बिठा लो
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है...
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
दूसरी लड़की को देखा तो वैसा लगा
और जब दोनों ने गाल पर थप्पड़ मारे...तो एक जैसा लगा....