29 Jan 2024

दुनिया का सबसे बेहतरीन सिंगर कौन है? पति का जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं हुई पत्नी की हंसी  

पति- दुनिया का सबसे बेहतरीन सिंगर कौन है? पत्नी- नहीं तुम बताओ. पति- मच्छर है. पत्नी- वो कैसे? पति- उसका गाना किसी को पसंद आए या ना आए पर ताली सबको बजानी पड़ती है...

पत्नी ने अचानक पति को जोर से लात मारी. पति बेचारा तिलमिला उठा. पति- मारा क्यों? पत्नी- जी मच्छर था और मेरे रहते हुए कोई और आपका खून चूसे ये मुझसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं!

एक अंकल ने चिंटू से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है? चिंटू ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं.

लड़की- क्या कर रहे हो? लड़का- मच्छर मार रहा हूं. लड़की- कितने मारे? लड़की- पांच मारे, तीन फीमेल और दो मेल. लड़की- कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन? लड़का- तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास...

पत्नी- मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है. पति- लेकिन मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था. पत्नी- जानू, मैं तो मजाक कर रही थी. पति- मैं भी मजाक ही कर रहा था, चल अब खाना बना दे...

पत्नी- मेरा वजन कैसे कम होगा? पति- अपनी गर्दन रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो. पत्नी- किस समय? पति- जब कोई खाने ने लिए पूछे...