22 January 2025

लड़ाई के बीच सॉरी क्यों नहीं सुनना चाहता पति, वजह जानकर खूब लड़ी पत्नी

पति-आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो.
पत्नी-क्यों?
पति-क्योंकि मेरा लड़ने का सारा मूड ही खराब हो जाता है.
फिर हुई असली लड़ाई शुरू.

पत्नी (पति से)- पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट...मैं घर छोड़कर जा रही हूं
पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल

पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो
उसमें कुछ इस तरह नाम सेव थे... 
आंखों का इलाज
दिल का इलाज
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया, तो आया 'ला-इलाज'.

टीचर- एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने बचे ?
घंटू- 10.
टीचर- अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे ?
घंटू- सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे.

रीना- यार, आज दिल सही मायनों में टूट गया.  मीना- ऐसा क्या हुआ? रीना- मेरे जैसे प्रिंट का सूट मोहल्ले की काम वाली को पहने देखा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.