29 January 2025

भोलू ने बताया पत्नी से झगड़ा खत्म करने का अनोखा तरीका, जानकर हंसेंगे आप!

भोलू- पत्नी से झगड़ा हो जाए तो कैसे खत्म करें?
गोलू- सिंपल भाई, बस अपनी पत्नी को
पागल औरत की जगह पागल लड़की बोल दो.

सोनी पति से- सुनते हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे,
तो मैं तुमको तलाक दे दूंगी.
पति- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रहा था.

बच्चा (दुकानदार से) - अंकल मैगी दे दो. दुकानदार - दो मिनट रुको...! बच्चा -अंकल बनी हुई नहीं चाहिए, मैं खुद बना लूंगा...!

रिंकू- मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं?
मां- पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...!!!

मोनू- यार कल शाम को भाभी तुझे इतना क्यों मार रही थी?
सोनू- क्या बताऊं सरकारी नौकरी करते-करते
मेरा भी दिमाग खराब हो गया है.
मोनू- हुआ क्या?
सोनू- कल गर्लफ्रेंड को लेटर लिखा
और प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्नी को भी भेज दी.

टीचर- छोटू, अगर तुम्हारे पास, 15 आम है.
6 संगीता को दे दो,
4 सुनीता को दे दो,
और 5 गीता को दे दो,
तो तुम्हें क्या मिलेगा?
छोटू- मुझे तीन नई गर्लफ्रेंड मिलेंगी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.