पति और पत्नी के बीच गाने को लेकर हुई बहस,पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट
पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है.पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं ?अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,तो फिर पानी क्यों नहीं?
पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना?
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी महिलाएं हैं, किसी के काम आ जाएंगे...
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी?
बेटा- पापा बुलेट दिलवा दो...पापा- पड़ोस की लड़की को देख नालायक, बस से जाती है.बेटा- हां पापा, यही तो देखा नहीं जाता...
चिंटू- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन...झूम उठे और बदन नाचने लगे..!वेटर - सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!
चिंटू- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?पिंटू- गूगल डार्लिंगचिंटू- ये कैसा नाम हुआपिंटू- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं
पत्नी- प्लीज इस बार मेरे बर्थडे पर मुझे एप्पल या ब्लैकबेरी दिला देनापति- अरे तू ककड़ी और खीरा खा, सीजन इसी का चल रहा है