By Aajtak.in

19 August  2023

Jokes In Hindi

पति-पत्नी के बीच की मजेदार बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें वायरल जोक्स

पति (फोन पर पत्नी से): तुम बहुत प्यारी हो पत्नी: थैंक्स पति: तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो पत्नी: थैंक्यू सो मच और बताओ क्या कर रहे हो…? पति: खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं

डॉक्टर ने आदमी से पूछा, क्या आपका और आपकी बीवी का खून एक ही है? आदमी ने कहा, क्यों नहीं? ज़रूर होगा! पचास, साल से मेरा ही खून जो पी रही है..

एक सुन्दर सी लड़की मेरी तरफ बढ़कर आई और बोली – मेरी हर एक सांस पर हर कोई मरता है, मैने कहा- कोई अच्छा सा टूथपेस्ट ले ले पगली...

टीचर: मेरे पापा काम पर गए हैं, इसका future tense बताओ ? स्टूडेंट: वो कल भी जायेंगे, किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए...

टीचर : तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो ?? संजू : हां टीचर: अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ?? संजू : मरा हुआ परिंदा