By Aajtak.in

24 August 2023

Jokes In Hindi

पति ने पत्नी को दिया ऐसा गिफ्ट, जान लेंगे तो कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी

गली से आवाज आई...   पूरे परिवार को बैठाकर खिलाइए सिर्फ 100 रुपये में... लोग दौड़कर बाहर गए और देखा कि चटाई वाला चटाई बेच रहा था!

टीचर- राजू... बताओ 4 और 4 कितने होते हैं ? राजू- 10 होते हैं... टीचर- 10 कैसे हुए ? राजू- मैं बड़े दिलदार परिवार से हूं न इसलिए 2 अपनी ओर से डाले हैं.

चोलू- कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए. मोलू- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए. चोलू- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए.

कर्मचारी (अपने बॉस से) - सर, मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा. बॉस- क्यों? कर्मचारी- आपकी नौकरी से घर का गुजर नहीं चलता, रात को रिक्शा भी चलाता हूं. बॉस (भावुक होकर) - कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना, मैं भी रात को पाव-भाजी का ठेला लगाता हूं...

दोस्त - तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला? मंटू - तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था, इसलिए निकाला... दोस्त - चेन चांदी की थी क्या? मंटू- नहीं साइकिल की

संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया.. लड़की का पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे. संजू- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ दे जूते..दे चप्पल..