By Aajtak.in

22 June 2023

Jokes In Hindi

सब्जी में नमक क्यों नहीं है?   पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूँ? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!

एक कंजूस को बिजली का करंट लग गया बीवी- आप ठीक तो हैं ना? कंजूस- फालतू की बात छोड़, मीटर देखकर बता यूनिट कितना बढ़ा

पति- सब्जी में नमक क्यों नहीं है? पत्नी- वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी न पति- तो नमक क्यों नहीं डाला? पत्नी- हम लोग जले पर नमक नहीं छिड़कते

पत्नी (खुशी से)- आज हमारी शादी को पूरा 1 हफ्ता हो गया...पति का कोई जवाब नहीं पत्नी- हैलो, कुछ तो बोलो पति का कोई जवाब नहीं पत्नी- बोलते क्यों नहीं कुछ? पति- सॉरी, 2 मिनट के मौन पर था

दुकानदार एक औरत को कपड़े दिखा-दिखाकर थक गया आखिर बोला- मुझे अफसोस है कि मैं आपको कोई कपड़ा पसंद नहीं करवा पाया. औरत – कोई बात नहीं… मैं तो वैसे भी सब्जी लेने निकली थी…!