04 October 2024

अचानक पत्नी के तारीफ के पुल क्यों बांधने लगा पति, वजह जानकर हंसेंगे आप

पति (फोन पर पत्नी से)-तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी-थैंक्स.
पति-तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी-थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो
पति-खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.

गटरू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था. एक ग्राहक- अगर पैराशूट समय पर नहीं खुला तो? गटरू- तो आपके पूरे पैसे वापस!

लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं,
लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं हैं अब क्या करें घर से निकाल दें?

तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में.
पति- क्या ढूंढ रही हो ?
पत्नी- हमारा पेटीकोट.

दामाद अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया गुरुजी बोले- जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करो उसकी सास और बीवी ने हाथ उठाया, मगर दामाद ने नहीं उठाया गुरुजी ने दामाद से पूछा - क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते? उसने जवाब दिया- बस ये दोनों चली जाएं तो मेरे लिए यहीं स्वर्ग बन जाएगा.

पति बाल कटवाकर घर आया 
पति-  देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं? 
पत्नी- मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.