By Aajtak.in

15 June 2023

Jokes In Hindi

पत्नी ने नहीं किया मैसेज का रिप्लाई तो पति ने अपनाई ये ट्रिक, जानकर आएगी हंसी

मरीज- मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं.  डॉक्टर- क्या नए चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ ?   मरीज- हां हुआ है, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं.

पति ने पत्नी को मैसेज किया- डिनर पर दोस्त आ रहे हैं, अच्छा खाना बनाना. पत्नी का जवाब नहीं आया. पति ने दूसरा मैसेज किया- मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है, तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा. पत्नी ने रिप्लाई किया- ओ माय गॉड, सच्ची..... पति- नहीं, मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं..

मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है.  चिंटू- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा.   वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है. 

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्री ले लो...  लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull देखते ही 2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि दरवाजा धकेलना है कि खींचना

पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो. पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है? पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाऊंगी.