पति ने पहचान ली पत्नी की महाशक्ति, पढ़ें ये मजेदार जोक्स
टैक्सीवाला-साहब, ब्रेक फेल हो गया है, गाड़ी रुक ही नहीं रही है
क्या करूं?
सवारी-पहले तू मीटर बंद कर दे...!
एक महिला वकील के पास जाकर बोलीमुझे अपने पुराने पति से फिर शादी करनी हैवकील-क्यों अभी 8 दिन पहले ही तो मैंने आप दोनों का तलाक करवाया है?महिला-वो तलाक के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं.
पति- मुझे लगता है कि मैंने तुम्हारी महाशक्ति का पता लगा लिया है. पत्नी- सच? वह क्या है? पति- तुम्हारे पास किसी भी दुकान में पांच मिनट से कम समय में सबसे महंगी वस्तु ढूंढने की अविश्वसनीय क्षमता है
पत्नी- देखो जी तुम्हारा दोस्त जिस लड़की से शादी करना चाहता है वह लड़की अच्छी नहीं है, तुम अपने दोस्त को मना क्यों नहीं करते?
पति ने उत्तर दिया- मैं क्यों रोकूं उसे, क्या उसने मुझे रोका था?
शादी के मंडप में दूल्हा रोमांटिक अंदाज में दूल्हन से बोला...मे आई किस यू डार्लिंग?
तो दुल्हन शर्माते हुए बोली- हमने तो कभी गैरों को भी मना नहीं किया,
आप तो फिर भी अपने हो...!!!
जेलर-सुना है तुम शायर हो...कुछ सुनाओ फिर
कैदी-गम-ए-उल्फत में जो कट रही जिंदगी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खतम तुम्हारी...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.