By Aajtak.in

28 July 2023

Jokes In Hindi

पति-पत्नी के बीच ये बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें वायरल जोक्स

खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुलकर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

पति: सुबह न जाने किसका मुंह देखा था, दिन का भोजन नसीब नहीं हुआ पत्नी: कमरे का आइना हटा दो, वरना रोज यही शिकायत रहेगी...

सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया और वो छोटा हो गया... अब क्या करूं? पति— उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी ले… फिट आ जाएगा

पत्नी गुस्से से- देख लेना आपको नरक में भी जगह नहीं मिलेगी, पति- न मिले मुझे हर जगह तुम्हारे साथ जाना भी नहीं है.

Wife-आज पहली बार आपसे कुछ मांग रही हूं Husband-अभी कल ही तो ड्रेस मांगी थी Wife-मैं आज की बात कर रही हूं, ढंग से सुनते नहीं हो...

पति: मैं तुम्हारे लिए जान भी दे सकता हूं... पत्नी : वो तो कोई भी दे देगा, तुम तो मेरे साथ, जी के दिखाओ