06 Nov 2023

पत्नी और उसके बहानों को सुनकर हंस पड़ेंगे आप, पढ़ें वायरल जोक्स

पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया? पत्नी- गिर गई थी लग गई…. पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ? पत्नी- तकिये पर गिर गई थी और आंख लग गई थी.

पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना, पहला लड़का- नहीं लाऊंगा, दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बदतमीज आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.

एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था. पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है? स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.

चंटू ने बोला मंटू से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं. मंटू ने पूछा- कैसे? चंटू बोला- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर, उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं.

एक सज्जन बता रहे थे कि वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं. पता करने पर पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है.

लड़कियों की एक स्माइल इतना कन्फ्यूज कर देती है...कि "समझ में ही नहीं आता कि वे हंसके देख रही हैं या देख कर हंस रही है.