जब लेडी ने पार्लर वाली से की फेशियल की तारीफ... पढ़ें वायरल चुटकुले
लड़की- बहुत अच्छा फेशियल किया है..
कितने साल का अनुभव है तुम्हें?
पार्लर वाली- मैडम आज पार्लर का पहला दिन है
पहले बर्तन मांझती थी.
शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- निकाल लूं?
गार्ड- हां, निकाल लो
शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या, आज सारा कैश निकाल लूंगा. गार्ड बेहोश...
पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा.पत्नी- आप बस मुझे 1000 रुपए उधार दें दीजिए.आप की तनख्वा मिलने पर मैं आपको पैसे वापस दे दूंगी...
डॉक्टर मरीज से- तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे.मरीज- साहब मैं बहुत गरीब हूं.कब्र खोदता हूं, आपकी भी फ्री में खोद दूंगा.
चोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते.टोलू- क्या कहती थीं तेरी मां?चोलू - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं.
औरतों की सबसे बड़ी परेशानी क्या है..
काम करे तो सांस फूल जाती है..
और बैठ जाए तो सास फूल जाती है..
कुछ न करे तो बेचारी खुद फूल जाती है..