चिंटू और बस कंडक्टर की ये बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें वायरल जोक्स
मोलू: अगर गधे को शराब और पानी दोनों चीजें दी जाएं तो वो क्या पियेगा?शराबी: जाहिर है पानी पियेगामोलू: क्यों?शराबी: क्योंकि वो गधा है!
टीचर: तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?
पिंटू- हां
टीचर: अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
पिंटू: मरा हुआ परिंदा!
टीचर: विदेश में 15 साल के बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं
सोनू: मास्टर जी, हमारे देश में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है!
चिंटू एक बार डबल डेकर वाली बस में चढ़ गया...
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया...
चिंटू थोड़ी देर में भागता हुआ वापस आया और बोला- भाई मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है.
पत्नी (पति से)- पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट..!मैं घर छोड़ कर जा रही हूं..पति- (कोमेन्टरी के अंदाज़ में)पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल!