31 Mar 2024

पति के सवाल का पत्नी ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो? कंडक्टर- जी 24 घंटे. चिंटू- वो कैसे? कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं.

पति- तुम्हें एक अरब मिल जाए, तो क्या करोगी? पत्नी ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया - अरब का मैं क्या करूंगी. पुलिस को बोलूंगी कि वो उसे वापस अरब भेज दें...

पत्नी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी. तब मैं खाना बनाकर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे. पति- तो? पत्नी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो? पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो.

चिंटू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए. कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है. पुलिसवाला- कौन है वह? चिंटू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति फिर क्या था चिंटू को पुलिसवाले ने वहीं से जेल भेज दिया.

चिंटू- अरे ये लोग बार-बार गेंद को लात क्यों मार रहे हैं? पिंटू- अरे वे सभी गोल कर रहे हैं. चिंटू- बॉल तो पहले से गोल है और कितना गोल करेंगे.

चिंटू काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को घूरकर देख रहा था. उसकी पत्नी बोली- इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो? चिंटू – इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूं..

पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा- काश तुम शक्कर होती, कभी तो मीठा बोलती... पत्नी- 'काश तुम अदरक होते, कसम से... जी भर के कूटती.