15 Jan 2024

लड़की ने बर्थडे पर गिफ्ट में मांगा एप्पल, लड़के का जवाब सुनकर छूट जाएगी हंसी

लड़की - प्लीज इस बार मेरे बर्थडे पर मुझे एप्पल या ब्लैकबेरी दिला देना. लड़का - अरे तू संतरा और अमरुद खा, सीजन इसी का चल रहा है...

टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहे थे. टीचर –बोर्ड पर 55 लिखो, छात्र –सर कैसे लिखते हैं. टीचर –5 लिखो फिर उसके साइड में एक और 5 लिखो छात्र –बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया टीचर –क्या हुआ रुक क्यों गए? छात्र –सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नहीं आ रहा.

डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है मरीज- पहले तो बहुत रोया, फिर आंसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है? मरीज की बात सुनकर डॉक्टर हैरान रह गया.

पुलिस- घर में मालिक होते हुए तुमने चोरी कैसे की? चोर- साहब आपकी नौकरी भी अच्छी है, सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीखकर क्या करोगे?

कर्मचारी (अपने बॉस से)- सर, मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा. बॉस- क्यों? कर्मचारी- आपकी नौकरी से घर का गुजारा नहीं चलता, रात को रिक्शा भी चलाता हूं. बॉस (भावुक होकर)- कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना, मैं भी रात को पावभाजी का ठेला लगाता हूं.

लड़की वाले: हमें ऐसा लड़का चाहिए जो, कुछ खाता पीता ना हो और कुछ गलत काम ना करता हो. पंडित जी: फिर तो आपको ऐसा लड़का, अस्पताल के ICU वार्ड में मिलेगा.

डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया? पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था. डॉक्टर - तो इससे क्या? पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया.