टीचर के सवाल का छात्र ने दिया ऐसा जवाब...जानकर हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे
डॉक्टर- आपकी बिमारी का कारण मुझे समझ में नहीं आ रहा है.मुझे लगता है कि यह नशे की वजह से हुआ है.मरीज -कोई बात नहीं, जब आपका नशा उतरेगा, तब आऊंगा...
पुत्र –मां मै भी तालाब में तैरना चाहता हुं.
मां –नहीं बेटा डूब जाओगे.
पुत्र –लेकिन पिताजी तो घंटे-भर से तालाब मे तैर रहे हैं.
मां –बेटा तुम्हारे पापा का बीमा हो चुका है...
अध्यापक ने पूछा-हजार के बाद लाख, फिर करोड़ और अरब आता है, इसके बाद क्या आता है?
छात्र ने कहा –सर, अरब के बाद ईरान आता है...
टीचर–छोटू , तुम कक्षा में सबसे पीछे क्यों हो?
छोटू ने कहा –नहीं मास्टरजी, मेरे पीछे दीवार भी है...
चिंटू लड़की देखने गया.
पिंटू: कितने तक पढ़ी हो?
लड़की: B.A तक.
चिंटू ने मना कर दिया और बोला दो अक्षर पढ़ी है, वो भी उलटा...
डॉक्टर (मरीज़ से) –अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या दोगे?मरीज –साहब मैं तो बहुत ही गरीब आदमी हूं, कब्र खोदता हूं, आपकी फ्री में खोद दूंगा...