06 August 2024

पत्नी ने कामवाली बाई रखने से क्यों किया इंकार... वजह जानकर ठहाके लाएंगे आप

पति- काम के लिए बाई रख लें? तुम थक जाती हो.
पत्नी- नहीं! तुम्हारी आदत मैं अच्छी तरह जानती हूं, पहले मैं भी बाई ही थी.

पति बाल कटवाकर घर आया. पति- देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं?  पत्नी- मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो.

मोलू- कल रात तुम अपने बच्चे को बहुत पीट रहे थे,
आखिर ऐसी क्या गलती हो गई उससे?
कालू- दरअसल 15 दिन बाद उसका रिजल्ट आने वाला है
और मैं आज ही 1 महीने के लिए
टूर पर जा रहा हूं.

सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर- 'Give me some destroyed husband'.
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह 'नाशपाति' मांग रही थी.

लड़की बस स्टॉप पर खड़ी थी
तभी एक मोटरसाइकिल रुकी
लड़का- मैडम सुनिये
लड़की- कहो
लड़का- मुझे चांदनी चौक जाना है
लड़की- तो जाओ ना भैया.
ऐसे सबको बताते चलोगे तो पहुंचोगे कब.
लड़का वहीं बेहोश हो गया.

बेटा- पिताजी मैं बीएससी पास हो गया हूं. आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवाई बनाऊंगा. पिता- भगवान से डर बेटा जिसके कारण बिना परीक्षा दिए पास हुआ है उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.