31January 2025

पति-पत्नी के बीच की धमाकेदार बातचीत पढ़कर पेट पकड़कर हंसेंगे आप

पति ने पत्नी से प्यार से कहा- काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती!
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से... जी भर के कूटती...!!
उत्तर सुन कर पति के तो होश उड़ गए...

मंटू - पता है, कुवारों को शादीशुदा लोगों से ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए...!
गप्पू - क्यों...?
मंटू - क्योंकि वो शादी के फायदे कम और नुकसान ज्यादा बता देते हैं...!!!

मेरी शादी कहीं और पक्की हो गई है, हमारी शादी नहीं हो सकती...
लड़का टेंशन में आ गया...
तुरंत दूसरा मैसेज आया - सॉरी गलती से आपको सेंड हो गया...
लड़का फिर टेंशन में आ गया...!!!

भयंकर अपमान...
एक औरत-मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
तेरे पास क्या है...?
दूसरी औरत-मेरे पास 20 साल पहले शादी में
सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है.

पिता-बेटा दूध पीएगा...? बेटा-नहीं... पिता-बेटा जूस पीएगा...? बेटा-नहीं... पिता-बिल्कुल मां पर गया है, लगता है खून ही पीयेगा...! मां भी वहीं बैठी थी, उसने भी बेटे से पूछना शुरू किया... मां-बेटा सेब खाओगे...? बेटा-नहीं... मां-बेटा आम खाओगे...? बेटा-नहीं... मां-बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा...!!!

शिंटू- सुबह-सुबह पड़ोसन बोल रही थी कि मेरे पेट में चूहे दौड़ रहे हैं...
बिंटू - तो फिर तुमने क्या किया...?
शिंटू - मैंने उसे चूहे मारने की दवा खिला दी...
दो घंटे से सो रही है, थैंक्यू भी नहीं बोला...!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.