05 Feb 2025

पत्नी ने तारों को देखकर पति से कही ऐसी मजेदार बात... पढ़िए धमाकेदार जोक्स

पत्नी तारों को देखकर पति से बोली - वो कौन सी चीज है, जो तुम रोज देख सकते हो, पर ला नहीं सकते? पति ने तपाक से जवाब दिया- पड़ोसन...!

एक बार गोलू के पापा जंगल दिखाने ले गए.
वहां पेड़ पर एक सांप लटका देखा,
गोलू- अरे सांप लटकने से कुछ नहीं होगा, मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाएं.

पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने कहां-कहां घुमाते थे.
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते.
पति- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है.

बैंक लूटने के बाद डाकू- तुमने मुझे देखा
कलर्क-हां
डाकू ने कलर्क को गोली मार दी
दूसरे से पूछा-तुमने कुछ देखा.
आदमी- नहीं, मेरी पत्नी ने देखा.

बॉयफ्रेंड- तुम्हारे घर वाले शादी के लिए इतनी आसानी से कैसे मान गए.
गर्लफ्रेंड- कुछ नहीं बस एक प्रश्न का जवाब दिया तुरंत मान गए.
बॉयफ्रेंड- ऐसा क्या पूछा घर वालों ने?
गर्लफ्रेंड- पूछा की लड़का क्या कर रहा है?
मैंने कहा पेट में लात मार रहा है.
बस मान गए.

देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली...
वहां क्यों बैठी है?
लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.