बीवी को जताना है प्यार तो I love You की जगह बोलें ये बात... पढ़ें मजेदार चुटकुले
टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.
शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए I Love You से भी असरदार शब्द है. लाओ आज बर्तन मैं धो देता हूं.
महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा? पति- अपनी गर्दन को रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो. महिला- किस समय? पति- जब कोई खाने को पूछे!
टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..? मोटू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए. टीचर की बोलती हो गई बंद!
टीचर राजू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? मोहन - जेबरा टीचर - वो कैसे? मोहन- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न. टीचर की बोलती हुई बंद!
पति- जान, मैंने सोचा तुम मुझे मिस कर रही होंगी, तो कॉल कर लूं. पत्नी- अच्छा! अभी सुबह जो लड़ाई हुई थी, तो वो क्या था? पति एकदम शांत...मन ही मन बोला: अरे यार, यह तो घर पर लग गया.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.