पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं? चुटकुला पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
मोटू- आखिर आज पता चल ही गया कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं... क्योंकि शादी के बाद पत्नी बे, गम हो जाती है और सारे गम पति के हिस्से में चले जाते हैं.
लड़की प्यार से लड़के के सीने पर अपना सर रखा और बोली- जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है.
लड़का - अरे पगली, दिल कुरकुरा नहीं है, जेब में बीड़ी का बंडल पड़ा है.
पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.
लड़की-क्या करते हो? लड़का-नारी सम्मान सेवा पर काम करता हूं लड़की- वाह सोशल वर्कर हो? लड़का -नहीं, फेसबुक पर लड़कियों की फोटो Like करता हूं.
पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या? पत्नी- वाह कैसे पहचाना. पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे ... आज सफ़ेद निकला है.
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं? सोनू- सर लड़के चोर होते हैं. टीचर- वह कैसे? क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.