पति ने डॉक्टर से क्यों पूछी थर्मामीटर की कीमत? आप भी जानिए मजेदार वजह
खूबसूरत महिला के मुंह में थर्मामीटर रखकर डॉक्टर बोला- कुछ देर तक यूं ही रखें
पत्नी को खामोश देखकर पति से रहा नहीं गया
पति- डॉक्टर साहब यह चीज कितने की आती है?
चिंटू –यार परसों मेरा दोस्त कुएं में गिर गया था,बहुत चोट लगी, बेचारा बहुत चिल्ला रहा था.पिंटू- अच्छा, अब कैसा है वो ?चिंटू – भगवान की कृपा से अब ठीक है,कल से कुएं से आवाज नहीं आई.पिंटू की बात सुनकर चिंटू अभी तक हैरान है.
गर्लफ्रेंड ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए कॉल कियाऑपरेटर: आपको क्या समस्या है?गर्लफ्रेंड: मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है.ऑपरेटर: और इसके लिए आप एम्बुलेंस बुलाना चाहती हैं?गर्लफ्रेंड: नहीं, एम्बुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था...
एक आदमी अपने घर पर टीवी देख रहा था,
तभी वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा: नहीं-नहीं घोड़े से मत उतरना,
यह चाल है, या एक जाल है, मरेगा, मरेगा!!
पत्नी: अरे टीवी में ऐसा क्या देख रहे हो?
पति: हमारी शादी की डीवीडी लगाई है...
पिंटू काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को
घूर कर देख रहा था.
उसकी पत्नी बोली- इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो?
चिंटू–इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूं...
चिंटू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया.
चिंटू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर
भागता रहा लेकिन मार नहीं पाया.
ऐसे करते-करते सुबह हो गई
चिंटू- चलो इसे मार तो नहीं पाया, लेकिन इस बात की
खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया...
तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) :- मैडम मैं आपको कैसा लगता हूं ?मैडम :- सो स्वीट.बच्चा :- तो मैं अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके घर ??मैडम :- क्यों ?बच्चा :- बात आगे बढ़ाने के लिए...