21 December 2023

तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची महिला, जवाब सुनकर लोटपोट हो जाएंगे

संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची
officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
संजना – पति
officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि आप ब्रेक मारोगी.

मोन्टू : तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है? बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था मोन्टू : लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है? बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया-Happy Birthday समस्या.

मरीज – डॉक्टर साहब, मेरी दाईं टांग में बहुत दर्द रहता है… डॉक्टर – ये तो उम्र का तकाजा है मरीज – लेकिन मेरी बाईं टांग की भी तो उम्र उतनी ही है फिर दाईं टांग में ही तकलीफ क्यों

पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है?
पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी
पत्नी – आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?
पति -हम्म… मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था..
अब चेहरे से भी खून निकल रहा है..

एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे हो
बच्चा – ठीक हूं…
बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चा – बिलकुल आपकी जिंदगी की तरह.!
बुजुर्ग – मतलब?
बच्चा – भगवान भरोसे.!!

बेटा बियर पीकर घर लौटा था. पापा की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा.
पापा :- बेटा तू फिर से पीकर आया है ???
बेटा :- नहीं पापा नहीं मैं नहीं पिया हूं….
पापा :- तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.