पति ने कहा- शर्ट उल्टी करके प्रेस करना, पत्नी का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
पति- मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना..पत्नी-ठीक हैपति (कुछ देर बाद)- मेरी शर्ट प्रेस हो गई?पत्नी-नहींपति-क्योंपत्नी- मुझे उल्टी नहीं आ रही है!
टीचर- बच्चों बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था? टिंकू- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक!
पिता- बेटी तुम पहले मुझे पापा कहती थी.. और अब डैड कहती हो ऐसा क्यों.. बेटी- ओह डैड, आप भी न.. पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है.. पिता बेहोश!
टिल्लू- बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है. बाबा- वत्स, लक्ष्मी आने वाली है टिल्लू- दाएं पैर में भी खुजलाहट है. बाबा- यात्रा योग बन रहा. टिल्लू- पेट पर भी खुजलाहट है. बाबा- उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. टिल्लू- गर्दन पर भी खुजलाहट है. बाबा- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है.
लड़का- मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो. लड़की- मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी मेड में हैं.
गोलू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं? मटोलू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर आया था. गोलू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है? मटोलू- मेरी पत्नी का नाम है 'तपस्या' है और केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया-हैप्पी बर्थडे समस्या.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.