09 November 2024

जब लड़के ने कनपुरिया स्टाइल में किया लड़की को प्रपोज, मिला ये मजेदार जवाब

कनपुरिया लड़का- सुनो, आई लव यू... प्यार है तो बोल, नहीं तो मांग में कमला पसंद थूक देंगे. लड़की- हमरऊ मुंह खाली न है.

टीचर (लड़के से)- काहे बे… कल स्कूल काहे नहीं आए? लड़का- काहे… कल जौ आये रहे… उनका कलेक्टर बना दिए हो का.

मास्टर जी - गजल और भाषण में क्या अंतर होता है?
छात्र - पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है और बीवी का हर शब्द भाषण.

मास्टर जी - बताओ, कुत्ता पूंछ क्यों हिलाता है?
गप्पू - क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि वो कुत्ते को हिला सके.

पति - अगर मेरी शादी किसी चुड़ैल से हो जाती, तो भी इतना दुखी न होता, जितना तुम्हारे साथ हूं. पत्नी - पागल, खून के रिश्तों में कहां शादी होती है.

बेटी - मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ. बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए. बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रख के गई है. पिता बेहोश!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.