By Aajtak.in

27 Sep 2023

Jokes In Hindi

पति ने बताया पत्नी को खुश रखने का ऐसा तरीक़ा, सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

अध्यापक ने एक छात्र से पूछा-बताओ शाहजहां कौन था? छात्र- जी, वह एक मजदूर था. अध्यापक-कैसे? छात्र-आपने ही तो तहा था कि शाहजहां ने कई इमारतों का निर्माण किया था.

पागल हैं वो लोग जो प्यार में किसी को Miss करते हैं, Miss करो जो जान हथेली पर रखकर आपको Kiss करते हैं. CC: मच्छर

बेटा (फोन पर) - मां आज हम दो से तीन हो गए.  मां - वह बेटा, बधाई हो... लड़का हुआ है या लड़की?  बेटा - नहीं मां, आपकी बहू ने दूसरी शादी कर ली.

शादी के बाद  I Love You की जगह मैं खाना बना देता हूं...  कह दिया करो. फायदे में रहोगे

लड़की - मैं तुम्हारे लिए आग पे चल सकती हूं. नदी में कूद सकती हूं.  लड़का - लव यू जानू. क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो?  लड़की - पागल हो क्या इतनी धूप में.