By Aajtak.in

25, May 2023

Jokes In Hindi

पत्नी ने पूछा अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे? मिला मजेदार जवाब!

पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे? पति- मैं अखबार में इश्तेहार दूंगा. पत्नी- तुम कितने अच्छे हो. क्या लिखोगे? पति- जहां भी रहो खुश रहो.

पत्नी ने नया फोन लिया अपने पति को सरप्राइज देने के लिए किचन में जाकर फोन किया. पत्नी- कैसे हो जानू? पति- हां डार्लिंग, बाद में फोन करता हूं अभी वो चुड़ैल किचन में है.

कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की दिखी. सोनू ने पूछा- तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे? लड़की ने जवाब दिया -  पढ़ती तो मैं थी, तू तो मुर्गा बनता था. सुनते ही सोनू बेहोश.

डाकू - हम लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं. बिल्लू - कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो, कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना.

गोलू - गजल और भाषण में क्या अंतर होता है? मिंटू - पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है. और बीवी का हर शब्द भाषण..

बब्लू का सर फट गया डॉक्टर-ये कैसे हुआ? बब्लू- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था, एक आदमी ने मुझसे कहा,  दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया करो.