पति ने खाने को बताया गोबर जैसा, पत्नी का जवाब सुनकर हंस पड़ेंगे आप
ससुराल में दुल्हन ने पहली बार बनाया खाना
पति- कैसा खाना बनाया है तुमने एक दम गोबर जैसा.
पत्नी- हे भगवान.
इस आदमी ने हर चीज चख रखी है...
सहेली- मैं तो लुट गई बर्बाद हो गयीपिंकी- क्यों पति ने पिटाई की क्या ?सहेली- मेरे पति का ऑफिस में एक लड़की से चक्कर चल रहा हैपिंकी- तुमको कैसे पता ?सहेली- मेरे बॉयफ्रेंड ने कल उनको एक लड़की के साथ देखा था...
लड़का (अपनी गर्लफ्रेंड से) - पिज्जा खाओगी?
गर्लफ्रेंड - नहीं, आज कल मैं 'लाइट' खा रही हूं.
लड़का (वेटर से) - मेरे लिए एक पिज्जा और मैडम के लिए दो LED BULB...
पिंटू- लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं?
चिंटू- क्यों?
पिंटू- ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सकें, कि तुम ही मेरे पीछे पड़े थे...
पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सर ऊंचा हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था...
छोटू मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया.
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया.
सवाल- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
छोटू- कार्टून नेटवर्क...
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना.
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा.
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बदतमीज.
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना...