चिंटू- गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दूं? दोस्त ने दिया मजेदार जवाब
चिंटू- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है, क्या दूं?
मिंटू- गोल्ड रिंग दे दे।
चिंटू- कोई बड़ी चीज बता यार।
मिंटू- भाई तो फिर ट्रक का टायर दे दे...
चिंटू- भाई ये बता I am going का मतलब क्या होता है?
मिंटू- मैं जा रहा हूं.
चिंटू- अरे! मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं.
सब चले जाने की बात करते हैं
लेकिन जवाब नहीं बताते...
चिंटू को खुशी के मारे उछलते देख, दोस्त ने पूछा- क्या हुआ इतना खुश कैसे है?
चिंटू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की.
दोस्त- वाह! क्या बात हुई?
चिंटू- मैं बैठा हुआ था और लड़की बोली उठो ये लेडीज सीट है...
चिंटू- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता.
मिंटू- हां, तो बंद कर दे.
चिंटू- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती...
चिंटू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था
कि अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…
आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से
कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे...
पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार?पति:- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है।पति की बात सुनकर पत्नी हैरान रह गई...