चिंटू के सवाल का चिंटी ने दिया ये मजेदार जवाब, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
चिंटू- चिंटी तुम 4 घंटे से कहां गायब थीं?चिंटी- शॉपिंग करने गई थी बेबी.चिंटू- अच्छा बाबू, क्या-क्या खरीदा ?चिंटी- एक टॉप और ढेर सारी सेल्फीचिंटी की बात सुनकर चिंटू ने सिर पीट लिया...
सोनू और बंटी में एक बार बहस हुई.
सोनू – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे कि लाठी बिस्तर पे रख के खुद कोने में सो जाते थे.
बंटी – अबे ये तो कुछ भी नही.
सोनू – कैसे?
बंटी – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे की पान चबा कर बिस्तर पे थूक देते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे.
पत्नी - जरा किचन से आलू लेते आनापति - यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं.पत्नी - तुम तो हो ही अंधे, कामचोर, एक काम ढंग से नहीं कर सकते,मुझे पता था कि तुम्हें नहींमिलेंगे, इसलिए मैं पहले ही ले आई थी.अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…
पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं...जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है
डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ...राजू- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा हैडॉक्टर- शराब पीते हो?राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना
सोनू ने बंटी को थप्पड़ मारा.
बंटी – ये तूने मज़ाक में मारा या सीरियस में.
सोनू – सीरियस में
बंटी – फिर ठीक है, मजाक मुझे बिल्कुल पसंद नही...