पति का जवाब सुनकर उड़े पत्नी को होश, पढ़िए वायरल चुटकुले
पति- जानू, तुम दिन पर दिन खूबसूरत होती जा रही हो... पत्नी (खुश होकर)- तुमने कैसे जाना ? पति- तुम्हें देखकर... रोटियां भी जलने लगी हैं
पत्नी- पूजा किया कीजिए, बड़ी बलांए टल जाती हैं... टिटू- हां... तुम्हारे पिताजी ने बहुत की होगी उनकी टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई..।
मां- बेटा क्या कर रहे हो पप्पू- पढ़ रहा हूं मां.. मां- शाबास! बेटा क्या पढ़ रहे हो..? पप्पू- आपकी होने वाली बहु के SMS
टीचर- बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो.. पप्पू- सर .. 'इश्क दी गली विच No entry'
पत्नी के जन्मदिन पर कंजूस पति ने पूछा-तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए? पत्नी की इच्छा नयी कार की थी, उसने कहा-मुझे ऐसी चीज लेकर दो जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकण्ड में 0 से 80 पर पहुंच जाए शाम को पति ने उसे वजन करने की मशीन लाकर दे दी
लल्लू (लड़की से)- मैं 18 साल का हूं और तुम? लड़की- मैं भी 18 साल की हूं... लल्लू- तो फिर चलो ना, इसमें शरमाना क्या.. लड़की- कहां ? लल्लू- अरे पगली.. वोट देने और कहां...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.