पिंटू के सवाल का सिंटू ने दिया ये मजेदार जवाब, पढ़िए वायरल चुटकुले
पिंटू आम खरीदने गया.पिंटू- एक किलो आम कितने का है भाई ?दुकानदार- 50 रूपये का है,,,,,पिंटू 20 रूपये दे दो,,,,,,,दुकानदार- 20 रूपये में तो सिर्फ गुठली मिलती है।पिंटू- ये पकड़ो 30 रूपये और आम दे दो, गुठली तुम रख लो...
पिंटू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
सिंटू- एक दुकान खोली थी, लेकिन अब जेल में है.
पिंटू- ओह! पर ऐसा क्यों?
सिंटू- भाई ने दुकान हथोड़े से खोली थी...
गर्लफ्रेंड- मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं एग्जाम
में फेल हो गई तो मेरी शादी रिक्शावाले से करा देंगे.
चिंटू- अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है कि
अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे...
मिंकी- एक ही कपड़े पहनकर रोज घूमती हो, अजीब नहीं लगता?
पिंकी- ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है बेरोजगार आदमी...
सोनू- तुम क्यों रो रहे हो?
बंटी- मेरे पड़ोसी रामू का हाथी मर गया है.
सोनू- हाथी से बहुत प्यार करते थे?
बंटी- नहीं.
सोनू- तो फिर तुम क्यों रो रहे हो?
बंटी- मुझे उसकी कब्र खोदने का काम मिला है...
छोटू ने बहुत कठोर तपस्या की.
प्रसन्न होकर भगवान बोले- मांगो वत्स, क्या चाहिए?
छोटू- सिस्टम से चलिए प्रभु.
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती थीं, उनका क्या हुआ?