जब लड़की का जवाब सुनकर लड़के की हुई बोलती बंद, पढ़िए मजेदार जोक्स
लड़का प्यार से- जी आप क्या करती हो?
लड़की गुस्से में- जी मैं इग्नोर करती हूं और ज्यादा गुस्सा आने पर गाली भी देती हूं.
जवाब सुनकर लड़के की बोलती हुई बंद
पत्नी- अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लूं?
पति- हां हां ले लो न, जो ठीक लग रहा है.
पत्नी- आपकी राय नहीं मांग रही हूं, केवल पूछ रही हूं, कि इतनी मटर आसानी से छील लोगे या फिर कुछ कम लूं?
छोटू ने अपनी पड़ोस की लड़की को बोला- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो...
लड़की- मैं अभी जाकर तेरे पापा को बोलती हूं.
छोटू- पगली पापा को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है...
पति- सुनती हो, आज ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे.
पत्नी- ऐसा है, हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं...
चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो बेबी क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो.
चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है...
डॉक्टर ने आदमी से पुछा- क्या आप का और आपकी बीवी का खून एक ही है?आदमी ने कहा- क्यों नही? ज़रूर होगा! पचास साल से मेरा ही खून तो पी रही है.