छात्र ने स्कूल में लड़ाई ना करने की बताई गजब वजह, सुनकर खूब हसेंगे आप
पिताजी- कहां हो बेटे?चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिए बहुत पढ़ना पड़ता है!आप कहां हो? पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में...
टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?
मोटू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए.
टीचर की बोलती हो गई बंद!
एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठकर कहीं जा रही थी, रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया
चींटी ने पूछा- भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?
भाई- क्यों रो रही हो?
बहन- मेरे नंबर बहुत कम हैं.
भाई- कितने नंबर आए हैं?
बहन- केवल 90%
भाई- बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे तीन लड़के पास हो जाते हैं.