By Aajtak.in

08 July 2023

Jokes In Hindi

सुबह-सुबह किसी को उठाने का नया तरीका आ गया है सामने, सुनकर छूट जाएगी हंसी

मरने से पहले ससुर ने अपने दमाद से बोला- मैं जा रहा हूं, अब हम स्वर्ग में मिलेंगे बस उसी दिन से दामाद दारू पीने लगा, कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा... कुछ भी हो जाए, स्वर्ग नहीं जाना है... मतलब ससुर से मिलने नहीं जाना है.

बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से? गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने. बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया? गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी.

टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया? टिल्लू- जी सर्दियों में. टीचर- किसने कहा? टिल्लू- टीचर आपकी कसम...मैंने बुक में फोटो देखी थी, उसने कोट पहन रखा था. टीचर ने पकड़ लिया माथा.

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है. उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.