कौन है वो टकली? पत्नी ने पति से किया ऐसा सवाल, सुनकर खूब हंसेंगे आप
सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा थाअगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार हैइसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.
पत्नी- तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है.पति- तो?पत्नी- हां, तो क्या हुआ मैं पूछती हूं कौन है वो टकली?
एक लड़़की बस स्टैंड पर खड़ी थी... एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता है, आज दिन में कैसे निकल आया?लड़की बोली- अरे, उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल रहा है.
टीटू नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया.
फोटोग्राफर- सर, आप किसके लिए फोटो खिंचवाना चाहते हैं?
टीटू- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए.
फोटोग्राफर- इस नशे की हालत में?
टीटू- हां, ताकि जब भी पुलिस मेरी गाड़ी रुकवाए उसे लगे मेरी शक्ल ही ऐसी है.
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''.
तब से पति की नींद गायब है.