पत्नी को ना घूमाने की पति ने बताई ऐसी वजह... चुटकुला पढ़कर खूब हंसेंगे आप
सुरेश- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है,
इतनी खुशी का राज़ क्या है?
रमेश- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है,
नहीं लगे तो मैं हंसता हूं.
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बदतमीज़
आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,सिनेमा और न जाने कहां- कहां घुमाते थेशादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते...पति- क्या तुमने कभी किसी को चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है.
गप्पू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया.
गप्पू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया.
गप्पू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया.
गप्पू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा.
ट्रैफिक सिग्नल पर...
बॉयफ्रेंड- मुझे तुम्हारी आंखों में पूरा संसार दिखता है.
बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं