मुझे मेरे गुनाहों की सजा मिल गई...पति ने पत्नी को जो वजह बताई उसे सुन खूब हसेंगे आप
टीटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था?मंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे.टीटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?मंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है.
पति - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
कल पिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी.
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो.
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा,
जरा अपनी झाड़ू दे दो.
पिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो.
पत्नी - सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति - पगली ऑल आउट पी ले.
छह सेकंड में काम शुरू!
कर्मचारी- आप ऑफिस में शादीशुदा आदमी को ही क्यों काम पर रखते हो?
साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत भी होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती.
टीचर - कॉपी छुपा लो, पीछे वाला देख रहा है.
डब्बू - देखने दो सर, मैं अकेला फेल नहीं होना चाहता
मेहमान - और बेटा, अब आगे यानी फ्यूचर में क्या करोगे?
पिंटू - कुछ नहीं बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा, नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं.