16 September 2024

पति की लंबी उम्र के लिए बाबा ने महिला को बताया ऐसा उपाय...पढ़ें ठहाकेदार चुटकुले

महिला- बाबा, कोई ऐसा व्रत बताइए, जिससे पति की उम्र लंबी हो?
बाबा- आप हफ्ते में चार दिन मौन व्रत रखा करो....

लड़का (लड़की से)- ऐसे उदास क्यों बैठी हो? लड़की- आज का दिन बहुत बुरा है सुबह ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया रास्ते में कार खराब हो गई ऑफिस पहुंची तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली सुनते ही लड़का हुआ बेहोश!

लड़का- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले
लड़का- वह कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे
और आज भी बेरोजगार हो...

मास्टर- तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया?
गप्पू- मैं हॉस्टल में रहता हूं ना
मास्टर- तो
गप्पू- हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं
हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना...

मोनू- यार मेरे पापा बहुत डरपोक हैं सोनू- कैसे? मोनू- जब भी रोड क्रॉस करते हैं तो मेरा हाथ कसकर पकड़ लेते हैं और बोलते हैं छोड़ना मत.....

पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई हो रही थी
इतने में पति स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा
पत्नी- हो गया क्या, जो करना चाह रहो हो....जरा जल्दी करो मुझे स्टूल की जरूरत है.....

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.