जब पत्नी ने पति से पूछा पड़ोसन के साथ फिल्म देखने जाने का कारण, मिला ये मजेदार जवाब
पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो चोर- क्यों? पुलिस- हमें कुछ बात करनी है. चोर- तुम लोग कितने हो? पुलिस- हम तीन हैं. चोर- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है...
पुलिस- घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की? चोर- साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है, सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?
पुलिस (चोर से)- तुम चोरी क्यों करते हो?
चोर- आपके लिए, आपके बच्चों के लिए, आपके परिवार के लिए
पुलिस- क्या मतलब ?
चोर- हम चोरी न करें तो जनता को आपकी जरूरत ही क्या है?
पत्नी- तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे? पति- हां, क्या करूं? तुम तो जानती हो कि आजकल परिवार के साथ देखने लायक फिल्में बनती कहां हैं?...
पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा पति बेचारा तिलमिला उठा पति- मारा क्यों? पत्नी- जी मच्छर था और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं.....
पत्नी- तुमने पढ़ा अखबार में लिखा है कि 25% महिलाएं मानसिक रोग के लिए दवाइयां लेती हैं पति- यह तो बहुत डरावना समाचार है पत्नी- क्यों? पति- इसका मतलब 75% बिना दवाइयां लिए घूम रही हैं....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.