24 November 2024

Desi Jokes: कोई भी गलती होने पर क्या करना चाहिए? जवाब सुनकर हंसी नहीं रुकेगी आपकी

पति- जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, तो पुलिस ने तुम्हारा चालान क्यों काटा?
पत्नी- उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी, इसलिए पुलिस वालों को दिखाया ही नहीं...

पत्नी- कोई नया शेर सुनाओ?
पति- संगमरमर से तराशा, खुदा ने तेरे बदन को
पत्नी (खुशी से)- आगे?
पति- बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया....

पति- अगर तुम्हें एक अरब मिल जाए, तो क्या करोगी?
पत्नी- अरब का मैं क्या करूंगी?
पुलिस को बोलूंगी कि वो उसे वापस अरब भेज दें....

चिंटू- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए?
मिंटू- क्या...?
चिंटू- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है...!

चिंटू- तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो?
मिंटू- जब से बॉस ने नौकरी से निकालने की धमकी दी है...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.