पति को कुछ यूं आई पत्नी की याद...चुटकुला पढ़कर खूब हंसेंगे आप
ये वो दौर है जनाब
जहां इंसान गिर जाए तो
हंसी निकल जाती है
और मोबाइल गिर जाए तो
जान निकल जाती है
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!
प्रेमिका- मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं.प्रेमी- मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं, क्या तुम मुझसे मिलने आ सकती होप्रेमिका- पागल हो क्या, धूप देखी है कितनी तेज है, मैं काली पड़ गई तो...
पति- हैलो...पत्नी - आज कैसे याद किया ?पति - बस ऐसे ही मच्छर खून चूस रहे थे तोयाद आ गई तेरी...!!!
पति - सब्जी में नमक क्यों नहीं है? पत्नी - वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी न पति - तो नमक क्यों नहीं डाला? पत्नी - हम लोग जले पर नमक नहीं छिड़कते
लड़का - रोटी गोल बना लेती हो? लड़की - नहीं बनती मेरे से... लड़का - मैं तो बना लेता हूं लड़की - कैसे? लड़का - कटोरे से काट के...!!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.