Desi Jokes: जब महिला ने पूछा पति की लंबी उम्र के लिए उपाय... बाबा ने दिया अनोखा जवाब
महिला- बाबा, कोई ऐसा व्रत बताइए, जिससे पति की उम्र लंबी हो? बाबा- आप हफ्ते में चार दिन मौन व्रत रखा करो....
भाई- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी? बहन- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.....
एक बार एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया अगले दिन दादा फूल लेकर वहीं पहुंचे जहां वो जवानी में मिला करते थे वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आई घर जाकर दादा गुस्से से दादी से कहते हैं, आई क्यों नहीं? दादी शर्माते हुए 'मम्मी ने आने नहीं दिया'....
दादी-दादी बैठे थे पोता- दादी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं? दादी- अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान पोता- दादी अब कहां घूमना है? पीछे से छोटा पोता बोला कब्रिस्तान....
दादी (दादा से)- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो? दादा- कल एक न्यूज चैनल की एंकर ने कहा था, आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.....
बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया…. सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.