29 December 2024

जब टीचर ने बच्चों से पूछा- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए, जवाब कर देगा लोटपोट

पत्नी चिल्लाते हुए अपने पति से पूछती है अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लूं क्या? पति- हां ले लो, जितनी ठीक लगे उतनी लेलो और साथ में कुछ और भी सब्जियां ले लेना पत्नी गुस्से में कहती है सुनो, तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूं. बस इसलिए पूछ रही हूं कि छील लोगे ना इतनी मटर की कुछ कम कर लूं?

पत्नी- अगर मैं वक्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते
पति- नहीं, लोग तुम्हें देखकर डर जाते
पत्नी- वो क्यों?
पति- लोग कहते देखो बुरा वक्त आ रहा है….

पति- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.....

पत्नी- मैं मायके तभी जाऊंगी, जब आप मुझे छोड़ने चलोगे
पति- मंजूर है, पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी...जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा....

मिंटू केले खरीदने गया
मिंटू- एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला- दस रुपये का है
मिंटू- चार रुपये में दे दे
दुकानवाला- चार रुपये में छिलका दूंगा
मिंटू- ये ले छह रुपये, सिर्फ केला दे दे छिलका तू रख ले....

टीचर ने पूछा- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
छात्र- क्योंकि पता नहीं परीक्षा में किसके पीछे बैठना पड़ जाए
टीचर बेहोश...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.