11 October 2023

पति-पत्नी के ये जोक्स आपको कर देंगे लोटपोट, पढ़ें वायरल चुटकुले

पत्नी- तुम प्यार करते हो मुझे?
पति- हां, बिल्कुल शाहजहां की तरह.
पत्नी- मतलब मेरे मरने के बाद ताजमहल बनवाओगे?
पति- मैं प्लॉट ले चुका हूं पगली, देर तो तू ही कर रही है.

पत्नी (पति से)- पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट... मैं घर छोड़ कर जा रही हूं.
पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल.

डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर कुछ देर मुंह बंद रखने के लिए कहा.
पत्नी को चुप देखकर पति ने पूछा- डॉक्टर साहब, ये जादुई चीज कितने की आती है?

पत्नी 1 घंटे तक पति को लैक्चर देने के बाद कहती है..
मैंने तो इन्हें अब कुछ बोलना ही छोड़ दिया है.

पति- पत्नी पार्टी में जाते हैं.
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे.
पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया.
पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं.
पत्नी, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे.

पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो...
पत्नी - थैंक्स...
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो...
पत्नी- थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.