07 December 2024

जब औरत का जवाब सुनकर पंडित जी हुए बेहोश...जानकर नहीं रुकेगी हंसी

एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को.
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं. 
पहली रोटी खुद खाती हूं और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं. 
पंडित बेहोश.

मां कल आधी रात को कमरे में आकर बोली- बेटा तुझे पता है कि पेट्रोल सस्ता हो गया है? 
बेटा- हां मां फिर?
मां- चुपचाप फोन बंद कर के सोजा नहीं तो तेरे इसी फोन पर पैट्रोल डाल के आग लगा दूंगी.

पत्नी- उठो सुबह हो गई. 
पति- आंख नहीं खुल रही है.
ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए. 
पत्नी- रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे वो मेरी दूसरी ID है.
अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद नही आ रही है.

गर्लफ्रेंड- मेरा मोबाइल माँ के पास रहता है. बॉयफ्रेंड- अगर पकड़ी गई तो?
गर्लफ्रेंड- तुम्हारा नंबर बैटरी लो नाम से रखा है. जब भी तुम्हारा फोन आता है तो मां कहती है, लो चार्ज कर लो.
बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है.

एक औरत अपनी पड़ोसन को बता रही थी, 
तुझे पता है 20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई. 
पड़ोसन हैरानी से- तो फिर तूने क्या किया ?
औरत- फिर मैं 21 साल की हुई तो मेरे पापा ने मेरी शादी कर दी फिर जा के मुन्ना हुआ 
पड़ोसन खड़े खड़े बेहोश हो गयी. 

पति- मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है जल्दी से एम्बुलेंस को फोन लगाओ. 
पत्नी- हां लगाती हूं, जल्दी अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ.
पति- रहने दो अब थोड़ा ठीक लग रहा है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.