21 October 2023

पत्नी क्या है? सोनू का जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी

पति बाल कटवाकर घर आया...
पति: देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं?
पत्नी: मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो.

पति: इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
पत्नी: चटनी बनाते समय आपके बारे में सोच लेती हूं, कूटने में आसानी होती है.

पत्नी: अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं?
पति : हां...ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी : राय नहीं माँग रही आपकी, पूछ रही हूं, छील लोगे इतनी कि कम लूं

महिला: मुझे मेरे पुराने पति से फिर से शादी करनी है.
वकील: अभी आठ दिन पहले ही तो आपका तलाक करवाया है, दोबारा शादी क्‍यों?
महिला: क्‍योंकि वह तलाक के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं यह बर्दाश्‍त नहीं कर सकती.

पत्‍नी: मैं मायके तभी जाऊंगी जब आप मुझे छोड़ने आओगे.
पति: ठीक है लेकिन वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी जब मैं तुम्‍हें लेने आऊंगा.

पत्नी क्या है ?
सोनू: पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.