03 August 2024

पत्नी ने किया ऐसा सवाल, फंस गया पति... ये Viral जोक्स पढ़कर लगाएंगे ठहाके

पत्नी-आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.

भिखारी वर्मा जी से-साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं.
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए.
वर्मा जी- कहां है तेरा परिवार..
भिखारी-जी वो फिल्म देख रहा है.

लड़का- पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
लड़की- तो फिर तुम क्या करते हो..?
लड़का- मैं अपनी आँखें बंद कर लेता हूँ..!!!

सास- कितनी बार कहा है,
बाहर जाओ तो बिंदी लगाकर जाया करो.
बहु-पर जींस पर बिंदी कौन लगाता है?
सास-तो मैंने कब कहा जींस पर लगानी है,
माथे पर लगा, माथे पर..

ट्रेनिंग के दौरान अफसर ने पूछा-‘ये हाथ में क्या है?’ रमेश-'सर, बंदूक है' अफसर- 'ये बंदूक नहीं! तुम्हारी इज्जत है, शान है, ये तुम्हारी मां है.' अफसर ने दूसरे सिपाही पूछा-'ये हाथ में क्या है?' गणेश- 'सर, ये रमेश की मां है, उसकी इज्जत है, उसकी शान है और हमारी मौसी है, मौसी!' सर बेहोश.

एक अनपढ़ लड़की की शादी कुछ ज्यादा ही पढ़े लिखे लड़के से हो गई. एक दिन पति खा रहा था कि तभी एक निवाला उसके गले में अटक गया वह खांसते खांसते मर गया. पत्नी रोते रोते बोली, हाय यह क्या हो गया, पानी भी नही मांग सके वॉटर वॉटर कहते हुए ही मर गए.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.